Site icon APANABIHAR

Bihar Politics: तेजस्वी का नया खुलासा, मंत्री रामसूरत राय को बचाने के लिए सारे कानून फेल, अब बस एक ठेका सीएम आवास में भी खोल लें..

blank 5 1

बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय के स्कूल से शराब बरामदगी के मामले में  तेजस्वी यादव ने नया खुलासा किया है

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर लिखी गई पुलिस की डायरी को पढ़ते हुए कहा कि इस मामले में मंत्री जी के भगिना पर भी केस किया गया है

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

जब उनके भाई और भगिना पर केस किया गया तो पांच महीना होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि 1 अप्रैल को बिहार में शराबबंदी लागू की गई थी

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

इस साल एक अप्रैल को शराबबंदी के पांच साल पूरे हो जाएंगे. हम सीएम को कहते हैं कि यदि इस एक अप्रैल तक मंत्री के भाई और भगिने को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया तो सीएम आवास में एक ठेका खोल लें

इसके साथ ही साथ सारे मंत्री के घर में एक-एक ठेका खोलवा दें. फिर उनके द्वारा की गई शराबबंदी सही मायने में लागू मानी जाएगी और गांधी जी भी यह देखकर खुश हो जाएंगे

तेजस्वी यादन ने कहा कि मंत्री ने सब को गुमराह करने का काम किया है. मंत्री जी के भाई का ही  स्कूल है. मेरे पास पुलिस डायरी है और डायरी में स्पष्ट लिखा है कि परिसर के मालिक मंत्री जी के भाई हंसलाल राय हैं और इस मामले में पुलिस ने जो पिकअप बरामद किया है वह भी मंत्री जी के भाई का है. इस मामले में मंत्री जी के भगिना भी आरोपी हैं

तो फिर गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है. अभी तक उनके परिसर में थाना क्यों नहीं खोला गया . यह सीएम की कैसी दोहरी नीति है जो मंत्री के लिए अलग और आम आदमी के लिए अलग

तेजस्वी यादव ने कहा कि  पिछले दिनों अमरेंद्र कुमार के भाई हमसे मिले थे, मेरे प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद मंत्री का भतीजा जाकर अमरेंद्र के परिवार के लोगो को धमकी दिए थे

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को ओपेन चैलेंज करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर मंत्री के भाई और भगिना को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राजद सहित पूरा महागठबंधन सीएम आवास का घेराव करेगा

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से अपील कि है कि अगर मंत्री के भाई के परिसर में थाना नहीं खोला गया तो वैसे लोग सीएम पर केस करें, जिनकी संपत्ति शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गई है

Exit mobile version