Site icon APANABIHAR

Ola S1 New Variant आने वाला है 2 नए कलर ऑप्शंस में, लॉन्च डेट आई सामने

Ola S1 New Variant

Ola S1 New Variant

Ola Electric ने यह जानकारी दी है की वह बहुत ही जल्द Ola S1 New Variant कलर स्कीम- लाइम ग्रीन में पेश करने वाली है. साथ ही Ola Electric नए वेरिएंट और इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लाइनअप में भी विस्तार करने वाली है. जिसको Ola Electric जुलाई 2023 में पेश करेगी.

Ola S1 New Variant

यह भी पढ़ें : सिर्फ 70 हजार में ही इस शख्स ने बना डाली Electric Bullet Bike, फीचर्स भी है बढ़िया

नए कलर में आने वाले Ola Electric स्कूटर के सभी तीन वेरिएंट जिनमे Ola S1 Pro, S1 Pro और Ola S1 Air होने की उम्मीद है. मीडिया में चल रही खबरों की मने तो Ola S1 New Variant 11 कलर ऑप्शंस में आता है. जिसमे लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे शामिल है.

आपको बता दे की बहुत ही जल्द बन कर तैयार होने वाले Ola Electric का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. दोस्तों कुछ दिन पहले ही Ola Electric बेंगलुरु में अपनी गीगाफैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू है. बताया जा रहा है की Ola Electric की यह प्लांट भारत की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगी.

यह भी पढ़ें : Hero का यह Electric Scooter देगा 165 KM Range, खरीदने के लिए शोरूम में मची होड़

जब Ola Electric का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा तब भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीय उत्पादन को खूब बढ़ावा मिलेगा. आपके जानकारी के लिए बता दे की Ola Electric का यह प्लांट तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 115 एकड़ में फैला हुआ है. जबकि भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा इन Electric Scooters की होती है बिक्री

Exit mobile version