Site icon APANABIHAR

Paytm Share में 30 हजार कमाने का सुनहरा मौका, कई निवेशको का दोगुना हुआ रकम, अगला Target Price जारी

Paytm Share

Paytm Share

Paytm Share ने नवम्बर 2021 को अपना IPO लांच किया था. वह आईपीओ उस वक्त का सबसे बड़ा आईपीओ था. लेकिन दुर्भाग्य से सभी निवेशको को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. तब से लेकर नवम्बर 2022 तक Paytm Share के भाव लगातार गिरते-गिरते 400 रुपया के पास चला गया था. लेकिन नवम्बर के बाद ये शेयर फिर से उठना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े: मुकेश अम्बानी के इस शेयर का दाम है मात्र 18 रुपया, 40% का तगड़ा उछाल, करोडपति बनने का अच्छा मौका

440 से 914 तक पंहुचा Paytm share

महज 5-6 महीने में ही Paytm के share 440 रुपया से 914 रुपया तक पहुच गया है. नवम्बर 2022 में निवेश किये हुए कई निवेशक के रकम अब दोगुना हो चुके है. लेकिन अभी Paytm Share का चढ़ाव यहाँ ख़त्म नहीं होगा. दलाल स्ट्रीट के एक्सपर्ट के मुताबक अभी यह One97 Communications की Paytm Share 30% से 40% का और उछाल दे सकता है.

30 हजार मुनाफा बनाने का अच्छा मौका

अगर अभी कोई निवेशक एक लाख रुपया का निवेश कर के 2-3 महिना वेट करे तो उसे 30 से 40 हजार रुपया का मनाफा हो सकता है. विभिन्न जगह एनालिसिस के बाद यह पता लग रहा है की Paytm Share का BUY सेंटिमेंट अभी 90% से ऊपर चल रहा है.

यह भी पढ़े: खरीदिये Tata Motors Share, मालामाल होने का बेहतरीन समय, निवेशक के लगी होड़, जाने अगला Target Price

FII का है सबसे ज्यादा होल्डिंग

साथ ही विदेशी निवेशक FII भी लगातार Paytm Share में अपने शेयर होल्डिंग बढ़ाते जा रहे है. ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato Share के साथ – साथ फिनटेक कंपनी Paytm में भी FII का शेयर होल्डिंग बढ़ा दिए है. Paytm में अभी 71% से ज्यादा का होल्डिंग है.

यह भी पढ़े: 3 गुना हो जायेगा ये शेयर,1 लाख का खरीदकर रख लीजिये ये शेयर, मुफाना देख कर दिल हो जायेगा बाग-बाग

Paytm Share chart

म्यूच्यूअल फंड्स का Paytm Share में होल्डिंग

म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस के लिस्ट में सबसे ऊपर Aditya Birla Sun Life Digital India Fund Growth का नाम आता है , इसके पास कुल 686,918 शेयर होल्डिंग है. Motilal Oswal Focused Regular Growth के पास Paytm Share का 2.38% शेयर होल्डिंग है.

यह भी पढ़े: 1 लाख का शेयर खरीद लीजिये, कुछ ही दिनों में हो जायेगा 2 लाख, बायर्स की लगी होड़, ऊपर जाने से पहले ख़रीदे

FII और FDI निवेश Paytm Share में

FII (Foreign Institutional Investors) के लिस्ट में सबसे ऊपर नाम Canada Pension Plan Investment Board का आता है, इसके पास 11,085,832 Paytm Share है. FDI में सबसे ज्यादा Antfin (Netherlands) Holding B.V. के पास 158,080,740 शेयर होल्डिंग है.

Paytm Share Target Price

देश की दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities Limited के अनुसार Paytm Share Target प्राइस 1055 रुपया है. वहीँ Motilal Oswal के अनुसार ये शेयर 950 के पार जायेगा. Geojit BNP Paribas ने Paytm Share का Target प्राइस 1000 रुपया दिया है.

Exit mobile version