Site icon APANABIHAR

Hero का यह Electric Scooter देगा 165 KM Range, खरीदने के लिए शोरूम में मची होड़

Hero Vida V1

Hero Vida V1

Hero Vida V1 Price: Hero Motocorp जो पिछले कुछ समय से भारतीय बाजारों में कोई वाहन नही लॉन्च किया है. लेकिन अब Hero Motocorp इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत ही जल्द तहलका मचाने वाला है. जो की कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को लॉन्च किया है.

Hero Vida V1

यह भी पढ़ें : Hero के इस बाइक ने कंपनी को किया मालामाल, एक महीने में 3.4 लाख लोगों ने खरीदी

दोस्तों Hero Motocorp ने इस Electric Scooter की डिलेवरी भी शुरु कर दी है. फिलहाल इसकी डिलेवरी बेंगलुरु में हो रही है. और सबसे खास बात यह है की इसके बाद Hero का यह Electric Scooter जयपुर दिल्ली जैसे शहरों में भी उपलब्ध होने लगेगा.

आपको बता दे की Hero का यह Electric Scooter मार्केट में आने के बाद Ola S1, TVS iQube को कड़ी टक्कर देगा. दोस्तों एक बार यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 165 किलोमीटर तक चल सकता है. कहा जाता है की यह प्रभावशाली हेंडलिंग देता है. जबकि TVS Raider को धुल चटाने मार्केट में आ गई बजाज की नई बाइक Bajaj Pulsar NS125

यह भी पढ़ें : Triumph Street Triple R: 765cc इंजन क्षमता के साथ आ गया दुनिया का सबसे पावरफुल बाइक, कीमत जान हैरान हो जायेंगे आप

वही इस स्कूटर की बैटरी की क्षमता 3.94 किलोवाट है. जबकि इसमें डिस्क ब्रेक भी दिया गया है. और इसे चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट का ही समय लगेगा. जबकि इसकी मैक्सिमम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. और इसमें बैटरी के रुप में स्वैपेबल बैटरी देखने को मिलेगा.

Exit mobile version