Site icon APANABIHAR

Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका

Top Scooters

Top Scooters

Top Selling Scootersभारतीय बाजारों में दोपहिया वाहनों में बाइक्स का क्रेज काफी ज्यादा है. लेकिन देखने वाली बात यह है की भारत में स्कूटर्स की भी काफी डिमांड रहती है. दोस्तों स्कूटर्स की सबसे अच्छी बात यह रहती है की इसमें गियर बदलने की झंझट नही रहती है.

Top Scooters

यह भी पढ़ें : मार्केट में हो रही इन दो इलेक्ट्रिक कारों की टक्कर, जाने कौन है सबसे बढ़िया

एक रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में टॉप 10 स्कूटरों की कुल सेल 4,33,229 की रही. जिसमे सबसे खास बात यह है की पिछले साल के मुकाबले यह 39.44 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है. जो की पिछले साल मई में 3,10,686 यूनिट्स की सेल हुई है. जिससे पता चलता है की भारत में अभी भी स्कूटर्स की बहुत बिक्री होती है.

आपको बता दे की आज के इस खबर में हम आपके लिए टॉप स्कूटर्स लेके आए है. जिसमे सबसे पहला नाम होंडा एक्टिवा का आता है. जो की इस स्कूटर की मई महीने में कुल 2,03,365 यूनिटों की सेल हुई है. जबकि पिछले साल इसी महीने में होंडा एक्टिवा  1,49,407 यूनिट्स की ही सेल हुई है.

यह भी पढ़ें : मार्केट में धूम मचाने आया बजाज का धांसू स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स

वही इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुजुकी एक्सेस स्कूटर का नाम आता है. जिसकी मई 2023 में कुल 45,945 यूनिट की है. जबकि पिछले साल इसी महीने में सुजुकी एक्सेस स्कूटर की 35,709 यूनिट ही सेल हुई है. जो की इसमें 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वही भारत में आने वाला है Zontes 350D Scooter

Exit mobile version