Site icon APANABIHAR

TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar NS: जानिये दोनों के बारे में पूरी डिटेल्स कौन है किससे बेहतर कीमत माइलेज और इंजन क्षमता सब कुछ

bajaj pulsar ns 125 vs tvs raider 125

bajaj pulsar ns 125 vs tvs raider 125

Bajaj Pulsar NS 125 VS TVS Raider 125: दोस्तों अभी के समय में ज्यादातर लोग हर चीज़ में कम्पटीशन करते है. चाहे वो कोई बाइक हो या फिर कोई और गाड़ी ऐसे ही कुछ फीचर्स और फायदे की बात है. जो दो गाड़ी के बिच है. जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट के द्वारा कुछ खास बात बता रहे है.


यह भी पढ़े:-मारुति कंपनी ने मार्केट में उतारी 7 सीटर वाली XL7 कार, फीचर्स देख आप हो जाएंगे हैरान

जानिये Bajaj Pulsar NS 125 की फीचर्स

Bajaj Pulsar NS 125: जी हा दोस्तों हम जिस दो बाइक के बारे में बताने वाले है. उस बाइक का नाम  Pulsar NS 125 है. और दुसरे बाइक का नाम TVS Raider 125 है. पहले हम आपको Pulsar NS 125 के फीचर्स और माइलेज के बारे में बात करते है. इस बाइक का लुक एकदम धासु है. इस बाइक की कीमत 1,25,599 शोरूम प्राइस है.

bajaj pulsar ns 125

4 खुबसूरत रंग में है उपलब्ध

 Bajaj Pulsar NS 125 यह बाइक आपको 4रंगों में मिल सकता है. बात करे हम इस बाइक की इंजन के बारे में तो 124.45cc के पॉवरफुल इंजन दी गयी है. माइलेज के बारे में बात करे तो इस बाइक की कंपनी ने दावा किया है की यह बाइक 46.9 kmpl तक चलेगी.

यह भी पढ़े:-Hero HF Deluxe को खरीदने के लिए मची होड़, सिर्फ 4 हज़ार देकर घर ले जाए गाड़ी, नही लगेगा Extra पैसा

वही कंपनी ने इस बाइक Bajaj Pulsar NS 125 की वजन के बारे में बताया है की इस बाइक का वजन 144kg है. वही बात करे हम इस बाइक की बैठने की सीट के बारे में तो इस बाइक की सीट की उचाई 805.mm है.वही इस बाइक की फ्यूल टैंक के बारे में बात करे तो इस बाइक की टंकी की फ्यूल क्षमता 12 लीटर है.वही Mahindra XUV300 को खरीदने पर 56,000 रुपए की भारी छुट मिल रही है.

TVS Raider 125 का माइलेज शानदार

TVS Raider 125 वही दोस्तों अगर हम बात करे इस बाइक के बारे में तो यह बाइक भी (ns.125) से कम नही है.इस बाइक की भी इंजन इस बाइक (ns.125) के टक्कर में ही है.इसका भी इंजन क्षमता 124.9kmpl ही है. बात करे हम इस बाइक के वजन के बारे में तो उस बाइक(ns.125)के मुकाबला थोरी कम है. इस बाइक की वजन 123kg है.

TVS Raider 125

TVS Raider 125 की फीचर्स

TVS Raider 125 वही बात करे हम इस बाइक की माइलेज के बारे में तो यह बाइक(ns.125) के मुताबिक ज्यादा माइलेज देती है. यह बाइक 56.7kmpl तक माइलेज देती है. बात करे हम इस बाइक TVS Raider 125 की सीट के बारे में तो (ns.125) के मुताबिक थोरी कम है इस बाइक की सीट की उचाई 780.mm है. इस बाइक की शोरूम प्राइस 91,356 तक है.

Exit mobile version