Site icon APANABIHAR

UPSC Success Story: लगातार 4 बार फेल होने से टूट गया पूरी तरह आस नहीं माने हार 5वीं प्रयास में मिली सफलता ताना मारने वाले ताली बजाने लगे

upsc toper krishan kumar singh

UPSC Success Story: कृष्ण कुमार सिंह यूपीएससी टॉपर की कहानी दोस्तों यूपीएससी के अभ्यार्थी के सफलता की कहानी आप जैसे IAS Ramveer Singh की कहानी जिन्होंने खेतों में काम करके हासिल किया था यूपीएससी में सफलता इस तरह का स्टोरी आप बहुत सुने होंगे. लेकिन आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले है. कृष्ण कुमार के बारे जिन्होंने अपने जीवन में अंतिम समय तक संघर्ष करते हे और आखिरकार 4 बार फेल होने के बाद पांचवीं प्रयास में उन्हें सफलता मिल ही गया.

IAS officer krishan kumar singh

यह भी पढ़े – Success Story: पिता थे IPS अफसर, बेटी ने पिता के कहे हुए रास्ते पर चलकर दुसरे प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा

हम जिस अभ्यार्थी के बारे में बात कर रहे है वो उत्तरप्रदेश के एक छोटेस इ जिले जौनपुर के रहने वाले है. और उनका बचपन की पढ़ाई-लिखाई जौनपुर के गाजियाबाद से ही पूरा हुआ. उसके बाद उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. दोस्तों कृष्ण कुमार सिंह बचपनसे ही पढने में काफी तेज तरार-छात्र थे

UPSC Success Story in hindi: कृष्ण कुमार ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देश के सबसे बड़े लेवल की परीक्षा यूपीएससी की पढ़ाई शुरू कर दिया. हलांकि उनके लिए ये यूपीएससी का सफ़र आसान नहीं रहा उन्होंने तैयारी के दौरान खूब संघर्ष भी किया. यही वजह है की उहे आरबीआई के प्रबंधक के रूप में जॉब लग गई.

यह भी पढ़े – Success Story: धंधा में घटा लगा तो बेच डाला घर, शुरू किया सडकों पर शरबत बेचने का काम अब कमाता है करोड़ो रुपया

UPSC Success Story krishan kumar singh: जॉब लगने के बाद वो ससमय जॉब करने के बाद यूपीएससी के तैयारी में भी जुट जाते थे भले ही उनके पास समय कम था लेकिन वो उतने ही समय में जीतोड़ मेहनत करते थे. यही वजह है की कृष्ण कुमार 4 बार फेल होने के बाद पांचवी बार यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किये और अपने सहित पुरे परिवार का नाम रौशन किया.

Exit mobile version