Site icon APANABIHAR

बिहार में पेप्सी का लगेगा प्लांट, बेगूसराय में 55 एकड़ जमीन आवंटित- 500 करोड़ का होगा निवेश

ef767b1d f26a 42bb a932 2920d0ce8aee

उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- बेगूसराय में 500 करोड़ का निवेश करेगा पेप्सी : बेगूसराय में 55 एकड़ जमीन पेप्सी एंड को. को निवेश के लिए दिया गया है

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

यहां 500 करोड़ रूपए का निवेश होगा. बिहार में अब निवेशकों का रेड कॉरपेट वेलकम होगा

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

7 दिनों में सिंगल विंडो से सभी प्रकार का क्लीयरेंस मिलेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार ग्राम संसद में कही

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

उधोग मंत्री ने आगे कहा कि बिहार एथनॉल उत्पादन के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. इसके लिए नीति जल्द बनायी जाएगी

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

इसके अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के गांवों के विकास को लेकर सरकार काम कर रही है. राज्य में विकास की दर दो अंकों में है

प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है. सरकार भूमि राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से डिजिटिलाइजेशन पर जोर दिया है

वहीं, पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में 2-2 करोड़ रुपये खर्च कर भवन का निर्माण किया जाएगा. जिले में जिलास्तरीय प्रशिक्षण केंद्र भवन 5-5 करोड़ रुपये खर्च कर बनाये जाएंगे

इसके अलावा राज्य स्तरीय पंचायतीराज प्रशिक्षण भवन बनेगा. इसका अलावा उन्होंने पंचायतों के डिजिटलाइजेशन समय की डिमांड बताई

Exit mobile version