Site icon APANABIHAR

Inspire Story: युवक ने अपने 15 बीघा की खेत में अनेकों पेड़ पौधे और जंगल से कर रहा लाखों रूपए के महीने की कमाई

Chandrapal Singh

Chandrapal Singh

Inspire Story: दोस्तों अभी के समय के अनुसार अगर लोग सही से खेती भी करे तो वो खेती से अच्छे मुनाफा कमा सकते है.ऐसे ही कुछ कहानी है. चंद्रपाल सिंह की. चन्द्रपाल( Chandrapal singh) उतरप्रदेश के शाहजहांपुर. के जलालाबाद तहसील मोहल्ले की निवासी है. जो की खेत में जंगल उगाकर उससे तरह तरह की दवाई तैयार करते है.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: बेटे की UPSC की पढाई के लिए पिता ने छोड़ा था गांव, अब बेटा बनेगा IAS

Inspire Story In Hindi: अगर बात करे हम चन्द्रपाल( Chandrapal singh) की जमीन के बारे में तो लग भाग 15 बीघा से ज्यादा जमीन उनके पास है.जिसमे उन्होंने कोई भी फसल नही उगाते थे. फिर चन्द्रपाल को एक युवक से मुलाकात हुई जो की एक किसान सलाहकार थे. उन्होंने बतया की आप इस जमीन पर बहुत सरे पौधे लगा दो.

चन्द्रपाल

Inspire Story: चन्द्रपाल( Chandrapal singh) ने उस किसान सलाहकार की बात मन कर उसने पुरे खेत में अनको प्रजातियों के पौधे लगा दिए. जैसे जैसे पौधे सब लम्बे होते जा रहे है वैसे वैसे जंगल भी घनी होती जा रही है. चन्द्रपाल उस खेत में बहुत तरह के फलो तथा सब्जी जैसे-अनार, बेल, आंवला, करौंदा, नीबूं जैसे बहुत पौधे लगाये हुए है.
यह भी पढ़े: Upsc Topper Akshay Verma:पिता हैं किसान बेटे ने सेल्फ स्टडी कर के किया यूपीएससी की परीक्षा में सफ़लता हासिल

Inspire Story: धीरे-धीरे सभी पौधे में फल आने लगी. फलो को देख कर चन्द्रपाल( Chandrapal singh) की मेहनत साफ झलक रही थी. पेड़ से होने वाले फल तथा जड़ी-बूटियों को बेचकर चंद्रपाल अभी लाखो रूपए के महिना कम रहे है.यही नही उस जंगल से और भी बहुत सारे लोगों को लाभ मिल रहा है. जैसे-उनको एक सुध वातावरण मिल रही है.

Inspire Story: खाने को फल मिल रहे है. और एक अच्छी और ताजी हवा मिल रही है. और बहुत सारे ऐसे लाभ है जो लोगो को जंगल से मिल रही है. इसलिए दोस्तों अच्छे वातावरण के लिए पैर पौधा लगाना जरुरी होता है और हमें लगाना चाहिए. क्योकि ये पैर पौधे हमलोगों के जीवन को लम्बी बनाती है.

 

Exit mobile version