Site icon APANABIHAR

UPSC Topper Garima Lohia: पिता के मौत के बाद भी हार नही मानी Garima Lohia, अब बनी UPSC टॉपर

UPSC Topper Garima Lohia

UPSC Topper Garima Lohia

UPSC Topper Garima Lohia: UPSC का रिजल्ट आ गया है जिसमे पुरे देश में दुसरे स्थान पर बिहार की बेटी गरिमा लोहिया (Garima Lohia) रही है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. गरिमा लोहिया (Garima Lohia) मूल रुप से बिहार के बक्सर जिला के रहने वाली है. गरिमा लोहिया (Garima Lohia) को UPSC में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें : ​​IAS Success Story: हादसे में घायल होने पर ससुराल वालों ने भी नाता तोड़ लिया, फिर कड़ी मेहनत कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

UPSC Topper Garima Lohia

गरिमा लोहिया (Garima Lohia) का रोल नंबर 1506175 है. दोस्तों गरिमा लोहिया (Garima Lohia) के इस कामयाबी पर बिहार सहित पुरे देश के लोग उन्हें बधाईयाँ दे रहें है. गरिमा लोहिया (Garima Lohia) के पिता की साल 2015 में मृत्यु हो गई थी. गरिमा लोहिया (Garima Lohia) के पिता का सपना था की उनकी बेटी एक आईएएस ऑफिसर बने.

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

आपको बता दे गरिमा लोहिया (Garima Lohia) के पिता के मौत के बाद उनका ये सपना टूट जाता लेकिन उनकी माँ ने खाने पीने से लेकर हर जरूरत के समान का ध्‍यान रखती थी. गरिमा लोहिया (Garima Lohia) ने बताया की वो बिहार में ही सेवा देना चाहती है. जो की बिहार से उनका अपना जुड़ाव है.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: नौकरी करने के साथ साथ रोज चार-पांच घंटे करती थी पढ़ाई, फिर चौथे प्रयास में बनी IAS

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

गरिमा लोहिया (Garima Lohia) ने इसकी तैयारी ऑनलाइन माध्यम से की थी. दोस्तों गरिमा लोहिया (Garima Lohia) का कहना है की उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा जोर दिया था. इसके लिए उन्होंने सोशल साइट्स की भी खूब सहायता ली. जो की इसमें तैयारी बहुत मुश्किल होती है.

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Exit mobile version