Site icon APANABIHAR

​​IPS Success Story: 12वीं में फेल हो गए थे, भिखारियों के साथ सोए फिर गर्लफ्रेंड की शर्त ने बना दिया IPS

IPS Manoj Kumar Sharma

IPS Manoj Kumar Sharma

​​​​IPS Success Story: दोस्तों अभी के समय में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की चाह रखते है. जिसके कारण वो सब कुछ छोर कर उसको पाना चाहते है जिसमे सभी सफल नही होते है. लेकिन आज हम जिस आईपीएस के बारे में बात करने वाले है वो कई मुश्किल का सामना कर सफलता पाए.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: दरोगा के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद 800 मीटर की दौड़ में फेल हो गए, अब कड़ी मेहनत कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

Image Credit – aaj tak

दोस्तों हम जिस आईपीएस के सफलता के बारे में बात कर रहें है उसका नाम मनोज कुमार शर्मा है. जिन्होंने कड़ी मेहनत कर दोस्तों नाम मनोज कुमार शर्मा की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नही है. दोस्तों नाम मनोज कुमार शर्मा मूल रुप से मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के निवासी है.
यह भी पढ़ें : ​​IPS Success Story: नौकरी छोड़ करने लगे यूपीएससी की तैयारी, पिता के इस बात से लगातार 2 बार क्रैक की UPSC की परीक्षा

Image Credit – aaj tak

आपको बता दे की मनोज कुमार शर्मा शुरु से ही पढाई लिखाई में काफी तेज थे. लेकिन सबसे अहम बात यह है की मनोज कुमार शर्मा का बचपन आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में हुआ है. दोस्तों जब वो यूपीएससी की परीक्षा में पास हो गए. तब उनके घरवालों के खुशी का ठिकाना नही रहा.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: सरकारी ऑफिस जाने पर हर बार बहुत चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हुआ, फिर उसी समय तय किया की उन्हें सरकारी ऑफिसर बनना है

दोस्तों सबसे खास बात यह है की मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें कक्षा 12 में उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था. जिसके बाद उन्होंने प्रपोज किया और कहा की ‘तुम हां कह दो, तो मैं पूरी दुनिया को पलट दूंगा’. जिसका नजारा आज सबके सामने है. दोस्तों जिसके बाद उनकी प्रेमिका पत्नी बन गई. फिर UPSC की तैयारी और फिर चौथे प्रयास में सफलता पाई. जिसमे उन्हें 121वीं रैंक मिला.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: स्टेशन पर करते थे कुली का काम साथ में फ्री WI-FI के जरिए करते थे आईएएस परीक्षा की तैयारी, अब बन गए IAS ऑफिसर

Exit mobile version