Site icon APANABIHAR

IPS Success Story: कारपेंटर पिता का सपना था की बेटी IPS बने, फिर बेटी ने छोड़ी 6 नौकरियां और कड़ी मेहनत कर बनी IPS

IPS Sangeeta Kalia

IPS Sangeeta Kalia

IPS Success Story: दोस्तों हर आदमी का सपना होता है की वो अपने जीवन में सफलता पाए. लेकिन कुछ लोगो अपने कुछ मक्सद अपने सपने को पूरा करते है. दोस्तों आज के इस खबर में हम एक ऐसे आईपीएस के सफलता के बारे में बात करने वाले है जो अपने पिता के लिए छोड़ी 6 नौकरियां छोड़ आईपीएस बन गई.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: पिता ने पढ़ाई के लिए बेच दिये थे जमीन, मिट्टी के टूटे मकान में रहें, किलो के भाव पुरानी किताबें खरीदकर पढ़कर बने IPS

Image credit : amarujala

दोस्तों हम जिस साहसी आईपीएस ऑफीसर के सफलता के बारे में बात करने वाले है उनका नाम संगीता कालिया है. जिनकी गिनती तेज-तर्रार महिला ऑफिसर में होती है. ( IPS Success Story news in hindi) दोस्तों संगीता कालिया के आईपीएस बनने के पीछे एक मक्सद था जिसको संगीता कालिया ने पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: ​पिता करते है मारुति की फैक्ट्री में काम, फिर बेटी ने इन्टरनेट की सहायता से पास की यूपीएससी की परीक्षा​

Image credit : amarujala

आपको बता दे की संगीता कालिया की शुरुआती पढाई हरियाणा से हुई है. दोस्तों सबसे खास बात यह है की संगीता कालिया ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद मन बना ली थी की उसे अपने पिता के सर्विस से रिटायर होने से पहले खुद को सफल इंसान बनाना है. जिसके बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा देने की ठानी.
यह भी पढ़ें – ​IPS Success Story: मां के साथ बस में कहीं जा रहीं थी, इसी दौरान सिट पर बैठने को लेकर एक व्याक्ति से कहा सुनी हो गई, उसी समय बोली बड़ी होकर ऑफिसर बनूंगी

Image credit : amarujala

दोस्तों अब आप यह भी जान ले की संगीता कालिया के पिता का सपना था की वह अफसर बनें. जिसके बाद संगीता कालिया ने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन इसमें वो सफल नही हो पाई. लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी और अपने दुसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की.
यह भी पढ़ें – IPS Success Story: नर्सरी क्लास में प्रतियोगिता के दौरान DM व SP द्वारा पुरस्कार मिला था, फिर पापा ने कहा तुम्हें भी इनके जैसा बड़ा अधिकारी बनना है

Image credit : amarujala

Exit mobile version