Site icon APANABIHAR

IAS Success Story: पार्लर में काम करने के साथ साथ करती थी यूपीएससी की तैयारी, अब चार माह का बच्चा लेकर पहुंचीं दफ्तर

bak1 6

IAS Success Story: दोस्तों अभी के समय में सभी युवा का सपना होता है की यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पा ले. दोस्तों इसको पूरा करने के लिए लोगो को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. तब जा कर उसे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हाथ लगती है. तो चलिए जानते है आज के इस खबर में एक आईएएस के सफलता के बारे में.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: दरोगा के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद 800 मीटर की दौड़ में फेल हो गए, अब कड़ी मेहनत कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

दोस्तों हम जिस शक्स के सफलता के बारे में बात करने वाले है उसका नाम सविता प्रधान है जो कड़ी मेहनत कर अपने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पा ली थी. और सबसे खास बात यह है की सविता प्रधान इस समय आईएएस के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें : ​​IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए छोड़ दिए 55 लाख का पैकेज, 100 के अंदर रैंक लाने के लिए दिए यूपीएससी का एग्जाम

आपको बता दे की सविता प्रधान ने साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की थी. बताया जा रहा है कि सविता प्रधान पढाई लिखाई में बहुत तेज लड़की थी. आपके जानकारी के लिए बता दे की सविता प्रधान अपने गांव की ऐसी पहली लड़की थी जो 10वीं पास की थी.
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: पैसों की कमी के कारण पिता के साथ करते थे फूड स्टॉल पर काम, 7 से 8 घंटे पढाई कर क्रैक की UPSC की परीक्षा

सबसे खास बात यह है की सविता प्रधान को पढ़ाई के लिए उन्हें स्कूल से स्कॉलरशिप मिली थी. जिसके कारण सविता प्रधान को पढाई करना आसान हो गया था. बता दे की पढाई दौरान ही उनकी शादी भी हो गई. लेकिन शादी के बाद सविता प्रधान को ससुराल वाले परेसान करते थे. लेकिन वो इन सब बातों को इग्नोर कर यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, फिर बिना कोचिंग के ही क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा

Exit mobile version