Site icon APANABIHAR

IPS Success Story: 10वीं में फेल हो गए , घरवाले को लगा पढ़ने में बहुत कमजोर है, पता नहीं जीवन में क्या करेगा, फिर खुद के दम पर बना IPS

bak1 53

IPS Success Story: दोस्तों किसी एक्जाम में असफल होने का ये मतलब नही है की आप आप अपने जीवन में कुछ कर नही सकते है. अभी के समय कई ऐसे महानायक है जो जीवन में एक बार असफल होने के बाबजूद भी आज अपने जीवन में सफलता पा चुके है. आज हम एक ऐसी ही IPS ऑफिसर के बारे में बात करने वाले है जो 10वीं में फेल हो गए थे.

UPSC IPS Success Story: दोस्तों हम जिस IPS ऑफिसर के सफलता के बारे में बात कर रहें है उनका नाम आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) है जो 10वीं में फेल होने पर स्कूल से निकाले गए. दोस्तों आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) की गिनती हमेशा से कमजोर छात्रों में रही लेकिन आकाश कुलहरि ने फिर भी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो गए.

यह भी पढ़े : IAS Success Story: पिता चलाते है मोटर वाइंडिंग की दुकान, बेटे विशाल धाकड़ ने UPSC में 39वीं रैंक ला कर किया पिता का सपना पूरा

आपको बता दे की आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) मूल रुप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले है. दोस्तों आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें दसवीं में फेल होने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. ( UPSC IPS Success Story in hindi) जिसके कारण उनके माता पिता काफी दुखी हो गए थे.

UPSC Success Story in hindi : अब आप यह भी जान ले की जब आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) 10वीं में फेल हो गए थे तब वो अपने पढाई को लेकर गंभीर हो गए थे. बता दे की आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) को 12वीं की परीक्षा में 85% अंक मिले थे. जिसके कारण वो अपने माता पिता का विश्वास हासिल कर पाए. जिसके परिणाम सरुप आकाश कुलहरि (Akash Kulhari) पहले प्रयास में हुए सफल IPS बन गए.

Exit mobile version