Site icon APANABIHAR

सिंगल चार्ज में चलेगी 307 KM, आ गई देश की सबसे ज्यादा रेंज वाली Electric Scooter

bak1 39

Electric Scooter: दोस्तों देश में बढ़ रहें पेट्रोल के किमतों के कारण लोग अब Electric Scooter की ओर देख रहें है. दोस्तों Electric Scooter में बहुत सारे फायदे देखने को मिलते है. जिसमे सबसे पहला फायदा यह है की Electric Scooter को चलाने के लिए इसमें कोई पेट्रोल की जरुरत नही होती है.

आपको बता दे की देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Ultraviolette ने कुछ दिन पहले ही में मार्केट में अपनी पहली Electric Scooter F77 को लॉन्च किया है. जिसकी मार्केट में खूब डिमांड थी. और सबसे खास बात यह है की Electric Scooter F77 दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और रेकॉन में आती है.

दोस्तों Electric Scooter F77 के रेकॉन वेरिएंट में 10.5kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है. और सबसे अहम बात यह है की Electric Scooter F77 के रेकॉन में 10.5kWh की क्षमता के बैटरी पैक से लैस है, जो की यह 307 किलोमीटर तक का रेंज देता है.

Exit mobile version