Site icon APANABIHAR

Post Office ने लाया शानदार स्कीम: ₹10 हजार के निवेश पर मिलेगा ₹4.4 लाख, जाने पूरा स्कीम

bak11 29

Post Office : दोस्तों लोग अभी के समय में अपने पैसो को सही जगह लगा कर उससे कमाई भी करना चाहते है. तो उनके लिए Post Office सही जगह है. जिससे लोगों को भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है. इसलिए जायदातर लोग पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाना पसंद करते है.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

यह स्कीम आपके पैसों को कर देगा डबल

दोस्तों आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के एक ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको डबल फायदा होगा. दोस्तों आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में साल भर में 10 हजार का निवेश जिससे आप लखपति बना सकती है. चलिए समझते है पूरा गणित.

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

पब्लिक प्रोविडेंट फंड है सबसे खास

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Post Office PPF Scheme) है. और सबसे खास बात यह है की अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक आप लाखों कमाना चाहते है तो यह आप जरुर कर सकते है.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

इसमें टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

दोस्तों इस स्कीम की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. इसमें आप एक साल में 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. दोस्तों PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. इसका आपको ध्यान रखना होगा.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Exit mobile version