Site icon APANABIHAR

Himanshu Gupta: पैसों की कमी के कारण खुद ठेले पर बेची चाय, पिता है मजदूर फिर बना IAS अफसर

bak111 17

दोस्तों अभी के समय में हर आदमी का सपना होता है की वो अपने जीवन में एक सफल इंसान बने लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में बात करने वाले है. जिनका बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है. बताया जा रहा है की इन्होंने स्कूल जाने के लिए रोजाना 70 किमी का सफर किया.

दोस्तों हम बात कर रहें है आईएएस हिमांशु गुप्ता (IAS Himanshu Gupta) की जिनका आईएएस बनना हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. दोस्तों हिमांशु गुप्ता ( Himanshu Gupta) का जन्म उत्तराखंड में हुआ है. जिन्होंने अपने दिन रात मेहनत कर यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) पास की.

आपको बता दे की हिमांशु गुप्ता ( Himanshu Gupta) के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते थे. सबसे खास बात यह है की वो पैसा कमाने के लिए चाय का ठेला भी लगाते थे. लेकिन फिर उन्होंने मन में ठान लिया की वह बेटे और बेटियों को स्कूल जरूर भेजेंगे.

दोस्तों हिमांशु गुप्ता ( Himanshu Gupta) कहते है की ‘मैं स्कूल जाने से पहले और बाद में पिता के साथ काम करता था. साथ ही वो आगे लिखते है की उनको स्कुल जाने के लिए 35 किमी जाना परता था, इसका मतलब है की आना-जाना 70 किमी होता था.

Exit mobile version