Site icon APANABIHAR

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को छोर अब इस देश में होगा एशिया कप, खुद PCB प्रमुख ने दिया बयान

bak12 3

दोस्तों पिछले साल से ही एशिया कप कौन से देश में खेला जाएगा इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तीखी बहस चल रही है. जिसमे एशिया कप को लेकर बार मीटिंग हो चुकी है. इसका कोई नतीजा नही निकला है. बता दे की मीटिंग में हर बार PCB कुछ न कुछ विवाद खड़ा कर देता है.

Also read: Hardik Pandya की घटिया फॉर्म, किस आधार पर खेलेंगे T20 World Cup में

दोस्तों पाकिस्तान में अब एशिया कप होने से ज्यादा अब पाकिस्तान को देश के स्वाभिमान से जुड़ा मसला बन गया है. पहले से बने  कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर के महीने में पाकिस्तान में आयोजित होना है. लेकिन BCCI के सचिव ने ये साफ़ कह दिया है की टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नही जाएगी.

आपको बता दे की एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नही इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. बता दे की PCB चीफ ने बड़ा व्यान देते हुए कहा ” की हम 30 लाख डॉलर का नुकसान सहने को तैयार लेकिन एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा अगर भारत नही आना चाहता है तो हम उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कर सकते हैं.

Exit mobile version