Site icon APANABIHAR

Tabu: फ़िल्मी करियर में रही सफल तो लव लाइफ में रही फ्लॉप, जाने स्टार बनने तक का सफर

bak11 11

तब्बू हिन्दी फिल्म के साथ-साथ तमिल , तेलुगु , बंगाली , मलयालम , मराठी , अंग्रेजी , जैसे तमाम फिल्में में भी काम किया है। इनका जन्म 4 नवंबर 1971 को तेलंगाना में हुआ था। तब्बू का असली नाम तबस्सूम फातिमा हाशमी था। इनका निक नेम तब्बू है। इनके पिता का नाम जमाल हाशमी था । जो एक अभिनेता थे।

इनकी माता का नाम रिजवाना है। जो एक शिक्षक थी। तब्बू जब छोटी थी। तब इनके माता-पिता का तलाक हो गया था । तब से तब्बु अपनी मां के साथ रहने लगी। तब्बू के नाना नानी एक स्कूल के प्रोफ़ेसर थे। इनके दादा जो गणित के प्रोफेसर थे । और उनकी दादी अंग्रेजी की प्रोफ़ेसर थी।

तब्बू एक शिक्षित परिवार से थी। तब्बू की पढ़ाई सेंट एम्स हाईस्कूल हैदराबाद से की। इनके बाद आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इलेक्ट्रानिक्स की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म पहला पहला प्यार है से की थी। इनकी हिंदी कुछ फिल्में जैसे बीवी नंबर 1, हमसाथसाथहै, पहला पहला प्यार है , बाजार , हम नौजवान , जैसे तमाम फिल्मों में अपना अभिनय किया है।

हिंदी फिल्म के अलावा अन्य कई भाषा में फिल्मों में काम की है । जैसे मलयालम भाषा की फिल्म / कालापानी , तेलुगू में
नेन्न पेल्लादता, अंग्रेजी में. Inferno . मराठी में अस्तित्व , बंगाली में। अरब अरन्ये , जैसे तमाम फिल्मों में भी काम किया है.

Exit mobile version