Site icon APANABIHAR

दस लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है टाटा की इलेक्ट्रिक कार, जाने फीचर्स

bak11 8

दोस्तों इस समय देश में लोगो की सिर्फ एक ही चाहत है की अगर उसके पास कोई गाड़ी हो तो इलेक्ट्रिक कारें हो दोस्तों इलेक्ट्रिक कारें में एक यह भी खूबी होती है की इसको चलाने के लिए कोई पैसों की जरूरत नही होती है सिर्फ चार्ज करे और जितना मर्जी उतना चलाओ.

आपको बता दे की आज हम आपको सबसे सस्ती कुछ इलेक्ट्रिक कारें के बारे में बताने वाले है. जिसमे पहला नाम आता है टाटा की गाड़ी का जिसका नाम टाटा टियागो ईवी है. खास बात यह है की टाटा की इस कार में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं. 

जानकारों की माने तो टाटा टियागो ईवी में 250 km से 315 km तक की रेंज मिलती है. सबसे अहम बात यह है की टाटा टियागो ईवी की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. जो की आम लोगो के लिए यह ज्यादा बड़ी रकम नही है और यह लोगों के बजट में भी आता है.

Exit mobile version