Site icon APANABIHAR

Nana Patekar: मांगने से भी नहीं मिलता फिल्मों में काम, जाने कैसे की रही करियर की शुरुआत

bak1 4

नाना पाटेकर एक मराठी परिवार से थे इनका रियल नाम विश्वनाथ पाटेकर था इनका उपनाम नाना पाटेकर है यह बहुत गुस्सैल स्वभाव के हैं इनका जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र में हुआ था यह तीन भाई थे उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर था जो एक कपड़ा व्यापारी थे इनकी माता संजनाबाई पाटेकर है।

नाना पाटेकर ने अपनी पढ़ाई मुंबई में पूरी की इनकी शादी नीलकंठी पाटेकर से हुई इनका एक बेटा है जिसका नाम मल्हार पाटेकर है जो एक अभिनेता है नाना पाटेकर ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर में काम करने से शुरू किए थे और धीरे-धीरे यह फिल्म में अभिनय करने लगे और एक सफल एक्टर बने इनकी पहली मूवी गमन जो 1978 में आई थी फिल्म की दुनिया में इनकी दमदार आवाज काफी फेमस है.

इन्होंने हिंदी फिल्म के साथ-साथ मराठी फिल्म में भी अभिनय किए हैं उनकी कुछ फिल्में जैसे सावित्री, आज की आवाज ,भालू ,रघुमैना, सिंहासन इत्यादि। नाना पाटेकर फिल्म डायरेक्टर के साथ-साथ लेखक भी है। इन्हें बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया गया है इन्हें एक विलन का भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है नाना पाटेकर को खाना बनाना बहुत पसंद है.

Exit mobile version