Site icon APANABIHAR

Shatrughan Sinha: विलेन बनकर भी हीरो से कम नही थे, जाने राजनीति में कैसे आए

bak111 1

शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म इंडस्ट्री में शॉटगन और बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं। इनका जन्म बिहार के पटना में 9 दिसंबर 1946 को हुआ था ये चार भाई है शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े भाई राम जो अमेरिका में वैज्ञानिक है दूसरा भाई लक्ष्मण जो मुंबई में इंजीनियर है। तीसरा भाई भरत जो लंदन में डॉक्टर है और छोटे भाई शत्रुघ्न जो अभिनेता के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ भी है।

इनके पिता का नाम भुवनेश्वरी प्रसाद सिन्हा था, इनकी माता का नाम श्यामा देवी सिन्हा था। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पढ़ाई खत्म करके मुंबई गए। वहां उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत विलेन के रोल से शुरू किए थे इनकी पहली मूवी 1969 में साजन आई थी। इसके बाद इन्होंने बहुत सारी फिल्मों मे रोल किए ।

उनकी कुछ फिल्में जैसे बिल्लू बादशाह, तकदीर , गौतम गोविंदा, जवाब हम देंगे, हथकड़ी, इत्यादि। शत्रुघन सिन्हा की शादी पूनम सिन्हा से 9 जुलाई 1980 में हुई थी इनके तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी, बेटे का नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा बेटी का नाम सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा ने 1991 में राजनीति में अपना कदम रखा।

Exit mobile version