Site icon APANABIHAR

Jr NTR: विरासत में मिला एक्टिंग का हुनर, दादा भी कर चुके हैं फिल्मों में काम

30e40035 e0a9 446c 901e 2216af2f11a5 3

भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक जूनियर एनटीआर जो अभी के समय किसी भी तरह के परिचय के मोहताज नही है. लेकिन इन दिनों जूनियर एनटीआर कुछ ज्यादा ही चर्चा है. जो की सभी जानते है की जूनियर एनटीआर किस लिए चर्चा में है.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की जिसे आज ज्यादातर लोग जूनियर एनटीआर के नाम से जानते थे. उनका असली नाम नन्दमुर्ती तारक रामा राव है. लेकिन वो लोगो के बीच जूनियर एनटीआर के नाम से ही लोकप्रिय है. जिनका एक गाना नाटू नाटू काफी ज्यादा फेमस है.

आपको बता दे की नन्दमुर्ती तारक रामा राव मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म के एक अभिनेता है. बताया जा रहा है की जूनियर एनटीआर को लोग प्यार से यंग टाईगर के नाम से जाना जाता है. और सबसे खास बात यह है की इनके पिता नंदामुरी हरिकृष्णा जाने माने निर्माता और अभिनेता थे.

बताते चले की नन्दमुर्ती तारक रामा राव ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी. जिसको देख कर लोग आज खूब एन्जॉय कर रहें है. बता दे की उनका जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद तेलंगाना में हुआ है. लेकिन अब उनकी हिंदी फिल्मे भी आने लगी है.

Exit mobile version