Site icon APANABIHAR

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार फेसबुक पर दोस्तों से मांग रहे पैसा ! जानें- क्या है पूरा मामला?

AddText 01 02 06.45.59

बिहार सरकार में प्रौद्योगिकी मंत्री रह चुके जेडीयू नेता जय कुमार इन दिनों फेसबुक पर अपने दोस्तों से पैसे मांग रहे हैं.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

कभी डॉक्टर के फीस देने के नाम पर तो कभी मदद कर नाम पर पूर्व मंत्री जी लोगों से हजारों रुपये मांग रहे हैं. साथ ही कुछ दिनों में पैसे वापस करने का भी वादा कर रहे हैं.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

अब आप सोच रहे होंगे कि पिछली सरकार में जो मंत्री थे और मौजूदा सरकार में जो विधायक हैं उन्हें इस कदर पैसे मांगने की क्या जरूरत पड़ गयी?

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बता दें कि पूरा मामला सायबर क्राइम का है. सायबर ठगों ने पूर्व मंत्री जय कुमार की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई है, जिससे वे अलग-अलग लोगों को मैसेज भेजकर पैसे देने की बात कह रहे हैं.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

कई लोग तो इस चक्कर में फंस कर अब तक ठगों को पैसा भेज भी चुके हैं. वहीं, जब कुछ लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पूर्व मंत्री से बात कर मामले की सत्यता पूछी.

लोगों की बात सुनकर जय कुमार चौंक गए, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

इस संबंध में उन्होंने कहा कि अभी कई साथियों का लगातार कॉल आ रहा है कि आपके फेसबुक से 10,000 तो कभी 15,000 रुपये भेजने का मैसेज आया है. उसका स्क्रीनशॉट भी लोगों ने मुझे भेजा है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कई साथियों के साथ उन्होंने ऐसा किया होगा. अभी फिलहाल हम उसका पता लगा रहे हैं.

ठग इस कदर पैसे मांग रहे हैं कि बहुत सारे लोगों ने दे भी दिया होगा. ऐसे में इस मामले में कार्रवाई हो इसके लिए मैं आईटी सेल में आवेदन दे रहा हूं.

मैं चाहता हूँ कि लोगों को जानकरी हो यह फेक आईडी है और अगर कोई इस कदर पैसे मांगता है तो गलत है. वे इससे सतर्क रहें.

Exit mobile version