Site icon APANABIHAR

जोइता मंडल ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर जज, जाने…

bak11 25

साथियो हमारे गांव समाज में अभी के समय में भी बहुत से इस तरह के लोग रहते है जो किन्नर को अलग दृष्टि से देखते है. या कहे तो वो लोग किन्नर को बहुत ही छोटी दृष्टि से देखते है. लेकिन अब धीरे धीरे समय में परिवर्तन हो रहा है. जिसे देख कर लोगो को काफी अच्छा लगता है.

अब आप यह भी जान ले की अब वो समय बदल रहा है. लोग अब जात पात की बात को छोर के अच्छे कामो पर ध्यान दे रहें है. जो की यह बहुत ही अच्छी बात है. दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक किन्नर जज के बारे में जो अपने मेहनत के दम पर आज जज बन गई है.

साथियो हम जिसके बारे में बात कर रहें है वो है जोइता मंडल जो पेसे से एक जज है. सबसे खास बात यह है की उन्होंने उन लोगो के मुंह पर करारा तमाचा मारा है जो कहते है की किन्नर धरती के बोझ है. वो कुछ नही कर सकता है. लेकिन जोइता मंडल ने ऐसा कर दिखाया.

आपको बता दे की जोइता मंडल ने अपनी परिश्शारम के दम पर सभी को बता दी की शरीर की बनावट कुछ नहीं कर सकते अगर आपके पास हौसला है तो आप दुनिया की कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है. इसीलिए इंसान को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मन लगाकर मेहनत करना चाहिए.

Exit mobile version