Site icon APANABIHAR

Kumar Sanu: 90 के दशक में राज करते थे कुमार सानू, जाने अब कौन सा काम करते है

bak11 6

कुमार सानू एक ऐसे गायक है जो 1 दिन में 28 गाने बनाने का रिकॉर्ड है सानू के 5 साल तक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है और भारत के सर्वोच्च समान पद्मश्री से नवाजा गया है. 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में हुआ था इनके पिता पशुपति भट्टाचार्य जो कि एक गायक और संगीतकार हैं सानु एक आधे तबला वादक भी है.

कुमार सानू ने अपनी पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट किए. उन्होंने अपना कैरियर 1986 में फिल्म 3 कन्या से की थी पहले इन्होंने 1979 में स्टेज पर अपनी गायकी का प्रदर्शन किया करते थे. कुमार सानू ने दो शादी की थी पहला रीता भट्टाचार्य से किया था.

सबसे खास बात यह है की इस सितारे ने दूसरी शादी सोलोनी भट्टाचार्य से की थी कुमार सानू के तीन बच्चे हैं जेस्सी, जीको और जान है. अब आप यह भी जान ले की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मसहुर सानू गायक होने के साथ-साथ एक राजनीतिक भी है.

Exit mobile version