Site icon APANABIHAR

महिलाओं के लिए मिसाल है Rajkumari Devi, जाने बिजनेसमैन बनने तक का सफर

bak1 73

अभी के समय में कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता. जो की अगर छोटे धंधे को ही मन लगाकर करते है तो एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी. जिसके बाद सभी को लगने लगेगा की कोई भी धंधा छोटा नही होता है. इसका जीता जागता उदाहरण है बिहार की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi)

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Image Credit – Instagram

जी हां दोस्तों हम राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) की बात इसलिए कर रहें है. सबसे पहले तो आप यह जान ले की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) को लोग बिहार के नारी शक्ति के रूप में देख रहें है. जो सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नही है.

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

Image Credit – Instagram

आपको बता दे की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) जो आज सभी के लिए मिसाल बन चुकी है. इसके पीछे उनका बहुत बड़ा मेहनत छुपा है. जो बहुत ही कम लोग जानते है. बता दे की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) एक पढ़ी लिखी शिक्षित महिला है.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Image Credit – Instagram

बताया जा रहा है की राजकुमारी देवी (RajKumari Devi) ने अपना पढाई कम्प्लीट करने के बाद बिहार के पूसा कृषि विश्वविद्यालय से खाद्य प्रसंस्करण को कैसे बनाते है सीखने के बाद अचार और मुरब्बे का बिजनेस करने लगी. खास बात यह है की वो अपने बिजनेस का शुरुआत केवल 150 रूपये से किया था. और आज वो जाने-माने बिजनसमैन बन गई है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Image Credit – Instagram

आप इनके इस कार्य को लेकर क्या कहना चाहते है कमेंट में जरुर बताए

Image Credit – Instagram

ये फोटो उस समय की है जब इनको एक पुरस्कार से सम्मनित किया गया

Image Credit – Instagram

राज कुमारी देवी को राष्ट्रपति से भी पुरस्कार मिल चूका है

Image Credit – Instagram

इस तस्वीर में आप देख सकते है वो किस तरह से काम कर रही है

Image Credit – Instagram

Exit mobile version