Site icon APANABIHAR

MS Dhoni: रेलवे स्टेशन पर टीटीई की नौकरी, जाने सफल क्रिकेटर बनने तक का सफर

bak1 69

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 में झारखंड राज्य के रांची में हुआ था. इनके पिता पान सिंह माता देवकी सिंह भाई नरेश सिंह बहन जयंती गुप्ता है. जयंती गुप्ता एक अच्छी अंग्रेजी टीचर है. भाई एक राजनेता है. इन्होने रांची में श्यामली में स्थित डीएवी जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से अपनी पढ़ाई की.

Image credit : Instagram

उन्होंने 12वि के बाद पढाई छोड दी. माही शुरू से ही बैडमिंटन फुटबॉल खेलते थे. बाद में क्रिकेट भी खेलने लगे. उन्होंने 2001 से 2003 तक सरकारी नौकरी किया. माही का मन ज्यादा खेलकूद में यानी क्रिकेट में लगता था इसीलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी

Image credit : Instagram

धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट प्लेयर के रूप में पहला मैच खेला था. उसके बाद 2008 से 2014 टेस्ट टीम की नेतृत्व किया. 2009 में उनकी कुसल कप्तानी में टीम इंडिया नंबर 1 टीम बन गई. 2007 icc टी 20 वर्ल्ड कप और 2013 icc चैंपियंस ट्रॉफी जितने के दौरान धोनी ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था.

Image credit : Instagram

उन्होंने ने आईपीएल में चेन्नई को साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जिताया है.महेंद्र सिंह धोनी को लोग प्यार से माहि भी कहते है. इनकी 4 जुलाई 2010 को यानी की धोनी और साक्षी शादी के बंधन में बढ़ें थे. पांच साल बाद साक्षी ने एक बच्चे को जन्म दिया जिनका नाम जीव धोनी है. इनकी बच्ची का जन्म 6 जनवरी 2015 को हुआ था.

Image credit : Instagram

धोनी आईपीएल में कौन से टीम से खेलते है कमेंट में जरुर बताए

Image credit : Instagram

Exit mobile version