Site icon APANABIHAR

Indian Railway: बिहार के रेल यात्री कृपया ध्यान दें – 5 मार्च से चलने वाली 11 जोड़ी मेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की यहां देखें पूरी लिस्ट

9f1951b2 1faa 4645 af0c d6d8886c0cff

Indian Railway- पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वयं और सहयात्री के स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आइए जानते है कल से चलने वाली 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किस रूट पर चलेगी..

Also read: पटना सहित इन 24 जिलों में होगी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सूची
1. 05207 / 05208 दरभंगा – रक्सौल – दरभंगा : 05207 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10.45 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 3 बजे बजे रक्सौल पहुंचेगी। जबकि 05208 रक्सौल से सुबह 04.40 बजे खुलकर 9 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

2. 05209 / 05210 रक्सौल – नरकटियागंज -रक्सौल : 5209 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से शाम 16.40 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 7 बजकर 10 मिनट पर नरकटियागंज पहुंचेगी। जबकि 05210 नरकटियागंज से सुबह 07.25 बजे खुलकर 9.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Also read: बिहार में 24 मई तक होगी बर्षा, इन जिलों में गरजेंगे बादल

3. 05213 / 05214 रक्सौल – सीतामढ़ी – रक्सौल : 05213 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 11.40 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 1.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। जबकि 05214 सीतामढ़ी से शाम 3.15 बजे खुलकर शाम 5.45 बजे बजे रक्सौल पहुंचेगी।

4. 05219 / 05220 दरभंगा – हरनगर – दरभंगा : 05219 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 6.25 बजे हरनगर पहुंचेगी। जबकि 05220 हरनगर से सुबह 05.15 बजे खुलकर 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

5. 05222 / 05221 समस्तीपुर – सहरसा – समस्तीपुर : 05222 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए रात 10.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। जबकि 05221 सहरसा से सुबह 10 बजे खुलकर दोपहर 2.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

6. 05223 / 05224 सहरसा – पूर्णिया – सहरसा : 05224 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह 06.20 बजे खुलकर 10 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 05223 पूर्णिया जंक्शन से 11.00 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 1.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

7. 05225 / 05226 सहरसा – पूर्णिया – सहरसा : 05226 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से शाम 5.55 बजे खुलकर रात 8.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 05225 पूर्णिया जंक्शन से रात 21.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए रात 11.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

8. 05229 / 05230 सहरसा – बड़हरा कोठी – सहरसा : 05230 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह 07.25 बजे खुलकर 10 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। जबकि 05229 बड़हरा कोठी से शाम 5 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 7.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

9. 05237 / 05238 बड़हरा कोठी – बनमंखी – बड़हरा कोठी : 05237 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बड़हरा कोठी से दोपहर 1 बजे खुलकर 1.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी। जबकि 05238 बनमंखी से दोपहर 2.30 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 3 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी।

10. 05239 / 05240 सहरसा – पूर्णिया – सहरसा : 05240 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह 02.05 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 04.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 05239 पूर्णिया जंक्शन से सुबह 06 बजे खुलकर सुबह 8.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

11. 05241 / 05242 सोनपुर – पंचदेवरी – सोनपुर : 05241 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सोनपुर से शाम 4.50 बजे खुलकर छोटे / बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए रात 10 बजकर 10 मिनट पर पंचदेवरी पहुंचेगी। जबकि 05242 पैसेंजर स्पेशल पंचदेवरी से सुबह 06.15 बजे खुलकर 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

Exit mobile version