Site icon APANABIHAR

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Nissan का इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आरिया, मिल रहे हैं ये कई फीचर

bak1 13 1250x655 1

भारत अब तेजी से इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने वालो की सूची में टॉप पर आ रहा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है लोगो का इलेक्ट्रिक वाहन की ओर तेजी से खींचे चले आ रहें है. लेकिन आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले है जो जल्द ही भारत के बजारों दिखाई देगा.

दुनिया के बेहतरीन कार निर्माता कंपनियों में से एक निसान अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार आरिया की ग्लोबल मार्केट में बेचा करती है. जो इस बात को सभी जानते है. बताया जा रहा है की इस कार को भारत में भी देखा गया था. हालांकि अभी तक इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो यह कार साल 2025 तक भारतीय बाजार में दिखाई देने की कयास लगाए जा रहें है. कार की जानकारों की माने तो भारत में इस कार की टक्कर हुंडई आयोनिक 5 से होने वाला है. जिसको देखना दिलचस्प होगा. अब आप यह जान ले की इस गाड़ी में 72.6 kWh की बैटरी मिलती है.

Exit mobile version