Site icon APANABIHAR

Gold Price Today: सोने और चांदी आज हुए खूब सस्ते, खरीदने वाले सुनकर हो जाएंगे खुश

bak 52 1250x655 1

सोना चांदी की खरीदारी करने में इस समय लोगो का जायदा पैसा खर्च हो रहा है. जिससे उनके घरेलू बजट पर भी असर हो रहा है. लेकिन अब उनका खर्चा जल्द ही कम होने वाला है. ऐसा हम नही कह रहें है बल्कि बजारों में हुए कम सोना चांदी के भाव बता रहें है.

जी हां दोस्तों अपने सही सुना अब मीडिया में खबर चल रही है की सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला है. जो की आम लोगो के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. आपको बता दे की सोने के ग्लोबल दाम में भी गिरावट आई है. साथ ही चांदी का भी यही हाल है.

अब आप यह भी जान ले की मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में 15 फरवरी के दिन भारी गिरावट होने की खबर आ रही है. जिसके बाद सोना 400 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. वही अगर हम चांदी के भाव की बात करे तो आज 452 रुपये प्रति किलो के साथ कारोबार हो रहा है.

Exit mobile version