Site icon APANABIHAR

Hyundai Ioniq 5: देखिए हुंडई आयोनिक 5 का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, मिल रहे हैं ये कई फीचर

bak11 7

देश में इस समय अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर सिफ्ट होते जा रहें है. इसका एक ही कारण है जो है पेट्रोल की बढ़ती कीमत जिसको लोग अपने बजट में ना आने के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को ही खरीदना पसंद करते है. जिसमे सिर्फ चार्ज कीजिए और चलाए.

अब आप यह भी जान ले की इलेक्ट्रिक वाहनों को यूज़ करने से पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ साथ बेहद कम खर्च में चलते हैं. जो आम लोगो के बजट में आसानी से फिट हो जाता है. आपको बता दे की मसहुर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर भारत में अपने दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में एक नई हुंडई मोटर ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक कार को उतार दिया है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो हुंडई मोटर ने अपने हुंडई मोटर फीचर भी लोगो के सामने रखी है. बताया जा रहा है की इसके फीचर्स के हिसाब से इसका बाजार में कोई सीधा मुकाबला नहीं है. बता दे की हुंडई के इस कार में में 12.3-इंच का ड्यूल स्क्रीन और मॉड्यूलर केबिन दिया गया है. जो देखने में बहुत शानदार लगता है..

Exit mobile version