Site icon APANABIHAR

सोना 114 रुपये महंगा हुआ, चांदी में 319 रुपये की गिरावट आई, हाथों-हाथ हो रहा सेल

bak1 47

इन दिनों देश में शादियों का सीजन चल रहा है. जिसके कारण सोना चांदी की भी खरीदारी भी तेजी से चल रहा है. लेकिन सबसे अहम बात यह है की सोना चांदी महगे होने के कारण भी उसे खरीदने जाते है. लेकिन अब सोना चांदी खरीदने वाले के लिए बहुत ही खुशी की खबर है.

सबसे पहले आप यह जान ले की आज यानी की सोमवार 13 फरवरी के दिन भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है. जिससे खरीदार थोरा निराश जरुर हो जाएगे. बताया जा रहा है की सोने की कीमतों में 114 रुपये प्रति 10 ग्राम की अधिक दर्ज की गई.

और सबसे खास बात यह है की चांदी की कीमतों में भाड़ी गिरावट देखने को मिली है. जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. आपको बता दे की चांदी की कीमतों में 319 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है. जिससे अब आम लोग खरीदने जा सकते है.

Exit mobile version