Site icon APANABIHAR

खत्म होगा पेट्रोल का झंझट: ओला ने लॉन्च किया S1, S1 Air के नये वैरिएंट, कीमत है बस इतनी

bak11 5

देश में इस समय लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों के कारण बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ खिंचे चले आ रहें है. इसका सबसे बड़ा कारण तो आप जानते ही है की इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए सिर्फ चार्ज करने की जरूरत होती है. जो की आम लोगों के लिए इतना ही काफी है.

आपको बता दे की भारत की दिग्गज दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार दी है. खास बात यह है की जिसमे एस1 और एस1 एयर के नए वैरिएंट लॉन्च कर दिये हैं. अब लग रहा है की लोगो के बीच इसको खरीदने के लिए लाइने लग जाएगी.

अब आप यह भी जान ले की हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहें है उसकी कीमत 84,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं. सबसे अहम बात यह है की ओला इलेक्ट्रिक के इस नए वेरिएंट में 2kWh की बैटरी के साथ 8.5 kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी IDC रेंज 91 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.

Exit mobile version