Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : अब महंगे पेट्रोल से मिलेगा राहत, आ रही है फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली Maruti Wagon R

bak1 21

अभी के समय में लोग महंगी महंगी गाड़ियां खरीदने से लोग बचते है और सबसे ज्यादा तो लोग पेट्रोल भरवाने से अधिक बचते है. क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमते आसमान छु रही है. जो लोगो के बजट से बाहर होता जा रहा है. लेकिन ये उन लोगो के लिए है. जो कम पैसो में मारुति वैगन चलाना चाहते है.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की भारत की बेहतरीन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्तमान में वैकल्पिक ईंधन को आने वाले समय में विकल्प को समझते हुए उसके अनुरूप अपने वाहनों को तैयार करने की कोशिशों में जुटी हुई है. जो की एक बहुत ही अच्छा कदम है.

जैसा की आप देख ही रहें होंगे की साल 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में भी मारुति सुजुकी की यह मंशा साफ दिखाई दी, खास बात यह है की जिसमें दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने एक कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार और फ्लेक्स फ्यूल कार को प्रदर्शित किया. बताया जा रहा है की यह फ्लेक्स फ्यूल कार कंपनी की मौजूदा वैगनआर पर आधारित होगी.

Exit mobile version