Site icon APANABIHAR

West Bengal elections: BJP में शामिल हुए नेता ने की मंच पर कान पकड़ कर ‘उठक-बैठक’

blank 24 15

पश्चिम बंगाल में चुनावी घोषणा के साथ सियासी पारा गरमाने लगा है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में दूसरी पार्टी के नेताओं को लुभाने की कोशिश भी तेज हो गई है

ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और अब शुभेंदु अधिकारी के आगुवाई में टीएमसी से छोड़कर बीजेपी में नेता शामिल हो रहे हैं

इसी दौरान टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए एक नेता को कान पकड़कर ‘उठक-बैठक’ करते देखा गया है

घटना बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर के पिंगला में घटी. पिंगला के नंबर 2 ब्लॉक के टीएमसी सचिव सुशांत पाल बुधवार को शुभेंदु अधिकारी की पिंगला रैली में बीजेपी में शामिल हुए

मंच पर कान पकड़ कर किया ‘उठक-बैठक’

उसके बाद वहां उपस्थित समर्थकों के सामने सुशांत पाल ने अपने दोनों कान पकड़कर ‘उठक-बैठक’ लगाई, जिसे देखकर मंच पर मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए. अपने कान पकड़ते हुए सुशांत पाल ने कहा, “मैंने इतने दिनों तक तृणमूल में काम करके गलती की है

मैंने टीएमसी के लिए मतदान के लिए आग्रह करने में भी गलती की है. टीएमसी का सदस्य होने से उनके ऊपर जो पाप चढ़ा है, उससे उठक-बैठक लगाकर वह मुक्त होना चाहते हैं.”

Exit mobile version