Site icon APANABIHAR

इस Solar car के आगे फीकी पड़ीं सभी गाड़ियां, सिंगल चार्ज पर चलेगी 1,000 किलोमीटर

apana bihar 1 1 1250x655 1

देश में बढ़ रहें पेट्रोल के दामों के बीच लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर सिफत हो रहें है इसका सबसे बड़ा कारण है पेट्रोल की कीमतों में इजाफा. जो की आप देख ही रहें होंगे. आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे गाड़ी के बारे में बताने वाले है जो बैटरी से चलती है.

आपको बता दे की दुनिया के सबसे ताकतवर देश यानी की अमेरिका ने ईवी स्टार्ट-अप कंपनी अप्टेरा मोटर्स ने एक तीन पहिये वाली सोलर कार बनाकर तैयार की है, और सबसे अहम बात यह है की जो सूरज की रोशनी से ही चार्ज हो जाती है. जो की एकदम एडवांस मॉडल लगता है.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो चार्ज करने पर इसे 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. जैसा की अब आप जान ही गए होंगे की यह कार सूरज की किरणों से ही चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर की ड्राइव रेंज दे सकती है.

बता अगर इस कार की टॉप स्पीड की करे तो इस कार को101 किलोमीटर की टॉप-स्पीड से चलाया जा सकता है. बताया तो यह भी जा रहा है की यह शानदार कार कार सिर्फ 4 सेकंड में 0-60 mph की स्पीड भी पकड़ सकती है. जो की बहुत ही बड़ी बात है.

Exit mobile version