Site icon APANABIHAR

Lata Mangeshkar: सिंगिंग में करियर बनाना नहीं था आसान, जाने कैसे बनीं ‘स्वर कोकिला’

bak1 2

देश के महान गायिकाओं में से एक लता मंगेशकर जी जिनके संगीत को सुनकर आज भी लोग इमोशनल हो जाते है. क्यूंकि लता मंगेशकर जी के संगीत में एक अलग ही कला देखने को मिलता है. जो और कोई संगीतकार में दिखाई नही देती है. इसीलिए तो लता मंगेशकर जी का नाम भारत के महान गायिकाओं में लिया जाता है.

Image credit : Instagram

सबसे पहले तो आप यह जान ले लोकप्रिय और आदरणीय लता मंगेशकर जी जिन्हें सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया उनकी कला की दीवानी थी. आज भी लोग आदरणीय लता मंगेशकर जी को संगीत के दुनिया का भगवान मानते है. जो होना भी चाहिए. बता दे की लता मंगेशकर जी ने भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायिका के रूप में रही है.

Image credit : Instagram

आपको बता दे की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी जिनका छः दशकों का कार्यकाल महान उपलब्धियों से भरा पड़ा है. सबसे अहम बात यह है की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी सिर्फ हिंदी ही नही बल्कि लगभग 30 से अधिक भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फिल्मी गाने गाये हैं.

Image credit : Instagram

आपके जानकारी के लिए बता दे की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी पहली बार गाना अपनी बहन आशा भोंसले के साथ फिल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है. देखा जाए तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की कला को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया था. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

Image credit : Instagram

आपको स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की कौन सा संगीत पसंद है कमेंट में जरुर बताए

Image credit : Instagram

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का पहला गाना कौन सा है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का आखिरी गाना कौन सा है कमेंट में अपनी राय जरुर दे

Image credit : Instagram

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी कहा के रहने वाले है कमेंट में जवाब जरुर दे

Image credit : Instagram

Exit mobile version