Site icon APANABIHAR

टॉप 5 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के कप्तानों की सैलरी पर एक नजर, कोहली से ज्यादा सैलरी पाता है ये कप्तान

blank 24 4

1. इंग्लैंड: जो रूट- 8.15 करोड़ रुपये, इयोन मोर्गन 2.56 करोड़ रुपये

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी अलग-अलग फॉर्मेट के कप्तान हैं. जो रूट जहां टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो वहीं इयोन मोर्गन के पास इस समय इंग्लैंड की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हैं. पिछले ही साल इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व कप का खिताब दिलाया था

अब हम इन दोनों की कप्तानों को उनके बोर्ड के द्वारा मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यहां भले ही मोर्गन इंग्लैंड के लिए दो फॉर्मेट वनडे और टी20 में कप्तानी करते हो लेकिन उनकी सैलरी जो रूट से कम यानि 2.56 करोड़ प्रति वर्ष है तो वहीं दूसरी तरफ जो रूट टेस्ट में ही कप्तानी करते हैं लेकिन तीनों फॉर्मेट में खेलने के कारण 8.15 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है

2. भारत: विराट कोहली- 7 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी के मामले में एक ही नाम है. भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली के पास है. विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार एक के बाद एक सफलता दिला रहे हैं. जिनका खास दबदबा है

3. ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन और आरोन फिंच- 4.87 करोड़ रुपये

टिम पेन को टेस्ट तो वहीं आरोन फिंच को वनडे और टी20 की कप्तानी मिल गई

इन दोनों ही कंगारू कप्तानों की सैलरी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. जहां वनडे और टी20 की कप्तानी करने वाले आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वेतन के रूप में 4.87 करोड़ हर साल देती है तो वहीं टिम पेन को भी 4.87 करोड़ रुपये की दिए जाते हैं

4. न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन- 3.17 करोड़

केन विलियम्सन के वेतन की बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड प्रति वर्ष 3.17 करोड़ रूपये की रकम देता है. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वेतन केन विलियम्सन को ही दिया जाता है. फ़िलहाल टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखकर उनकी सैलरी बढ़ भी सकती है

5. दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक- 2.50 करोड़ रुपये

दक्षिण अफ्रीका की टीम फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी इसी कारण से पिछले ही साल क्विंटन डी कॉक को टी20 कप्तानी मिली तो हाल ही में डी कॉक को वनडे कप्तानी भी मिल गई. फ़िलहाल इस टीम को टेस्ट कप्तान की जरुरत है

NOTE– इन सभी कप्तानों की सैलरी का ब्यौरा अलग-अलग वेबसाइट के जरिए लिया गया है

Exit mobile version