Site icon APANABIHAR

Bihar News: स्कूल कैंपस में कार ड्राइविंग सीख रहे शख्स ने छात्रों को रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत

blank 24 67

बिहार के मधुबनी जिला के लौकहा थाना इलाके में कार चालक और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते स्कूल परिसर में ही एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

घटना जिले के लौकहा बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण जनता प्लस टू हाई स्कूल की है. बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में एक कार सवार ड्राइविंग सीख रहा था, इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और परिसर में खड़े दो छात्र कार की चपेट में आ गए

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

इस हादसे में जहां एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोग शव को लेकर लौकहा थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

लोगों का कहना है कि लक्ष्मी नारायण जनता प्लस टू हाई स्कूल में नौवीं की वार्षिक परीक्षा चल रही है, इसके बावजूद स्कूल के वक्त में कोई कार चालक परिसर में ड्राइविंग सीखने के लिए कैसे घुस आया

इधर घटना के बाद से प्रिंसिपल स्कूल से गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल कार को जब्त करने के साथ ही कार सवार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है

आरोपी कार सवार लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है…

Exit mobile version