Site icon APANABIHAR

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर दिखा बाबाधाम, अमरनाथ गुफा, बंगाल का दुर्गा पूजा, देखें तस्वीरें

bak1 14

अज पूरा देश अपना 74वां मना रहा है. खास बात यह है की सी मौके पर विदेशों से कई सारे मेहमान भी आए है. जिनमे सबसे खास मेहमान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी है जो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए है. खास बात यह है की उनके साथ कई और लोग भी आए है.

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

Image credit : Instagram

आपको बता दे की आज पूरा देश खुशी से झूम रहा है. क्युकी आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सबसे खास बात यह है की इस बार कर्तव्य पथ पर देश के कई सान्स्किर्तिक स्थानों को दिखाया गया है. जिसमे कुल मिला कर 23 झांकियां देखने को मिली है.

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Image credit : Instagram

अब आप यह भी जान ले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे खास बात इस है की इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी. बताया जा रहा है की इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री के साथ साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ मौजूद रहे.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Image credit : Instagram

दोस्तों कर्तव्य पथ कहा पर स्थित है कमेंट में जरुर बताए

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

Image credit : Instagram

दोस्तों इस बार गणतंत्र दिवस पर कौन से देश से मेहमान आए है कमेंट में जरुर बताए

Image credit : Instagram

दोस्तों इस बार उत्तर प्रदेश से कौन सी चीज का दृश्य कर्तव्य पथ दिकाया गया है

Image credit : Instagram

दोस्तों इस बार झारखंड से कौन सी चीज का दृश्य कर्तव्य पथ दिकाया गया है

Image credit : Instagram

दोस्तों इस बार राजस्थान से कौन सी चीज का दृश्य कर्तव्य पथ दिकाया गया है

Image credit : Instagram

दोस्तों इस बार कोलकाता से कौन सी चीज का दृश्य कर्तव्य पथ दिकाया गया है

Image credit : Instagram

Exit mobile version