Site icon APANABIHAR

Udit Narayan: 10 सालों का संघर्ष, होटल में किया काम, अब कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

bak 24

उदित नारायण देश के जाने माने गायकों में से एक है. वैसे उदित नारायण ने बहुत सारे गाना गाए है. जिनके आज भी लोग दीवाने है. उदित नारायण के गाने जो भी सुनता है. उसका दिल खुश होता है. और अगर उदित नारायण का सैड सॉन्ग सुन ले तो आदमी इमोशनल हो जाता है. कुछ ऐसी ही ताकत है उनकी गानों में.

Image credit : Instagram

आपको बता दे की अपनी गानों से सभी को झुमाने वाले उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. उदित नारायण वैसे तो मुख्य रूप से सबसे ज्यादा हिंदी गाने गाए है. लेकिन वो तेलुगु, तमिल, मैथिली, मलयालम, कन्नड़, जैसी कई भाषाओं में भी गाना गाए है.

Image credit : Instagram

खास बात यह है की उदित नारायण को भारत सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलवा भी उदित नारायण को कई पुरस्कार मिले है. लेकिन अभी तक संगीत की दुनिया में उदित नारायण जैसा कोई नही बन पाया है. उन्होंने ऐसे ऐसे गाने गाए है. जिसका कोई सिंगर सोच भी नही सकता.

Image credit : Instagram

बताते चले की उदित नारायण को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार तीन बार मिला है. जिसमे से पहली बार  फिल्म “लगान” के गाने मितवा. चलते मिला था. जो उन्होंने साल 2002 में गाया था. इसके बाद “जिंदगी खूबसूरत है” के गाने छोटे-छोटे सपने में उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.

Image credit : Instagram

आपको उदित नारायण का कौन सा गाना पसंद है हमे कमेंट कर जरुर बताए

Image credit : Instagram
Image credit : Instagram
Image credit : Instagram
Image credit : Instagram

Exit mobile version