Site icon APANABIHAR

कौन हैं दृष्टि कोचिंग वाले Dr Vikas Divyakirti, जाने UPSC गुरु बनने तक का सफर

sghh

दोस्तों शिक्षा एक ऐसी चीज है की इससे बड़ा कोई चीज है ही नही. अभी के जमाने में कलम की ताकत इतनी बढ़ गई है की इससे लोग IAS IPS बन जाते है. जैसा की आपन जानते ही होंगे की देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी की UPSC (Union Public Service Commission) जिसे हम लोग संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जानते है. इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन है.

Image credit : Social media

लेकिन आज हम आपको ऐसे इन्सान के बारे में बताने जा रहें है की जिनके पढाई के कारण आज देश में न जाने कितने स्टूडेंट भारत के कई जिलों में कलेक्टर जैसे पोस्ट पर काबिज होंगे. आपको बता दे की आज डॉ विकास दिव्यकीर्ति का नाम देश के उन शिक्षकों में आता है जिन्होंने UPSC (Union Public Service Commission) जैसे परीक्षा को पास करने के लिए बच्चों के लिए कोचिंग खोल रखे है.

Image credit : Social media

अब आप यह भी जान ले की देश के महान शिक्षकों में गिने जाने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था. और खास बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति का अपने बचपन के दिनों से अपने मन में एक आईएएस अध्यापक बनने का सोच लिया था. जिसे अब उन्होंने पूरा भी कर लिया.

Image credit : Social media

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की डॉ विकास दिव्यकीर्ति अभी के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू तुबे के फेमस चेहरों में से एक है. और सबसे खास बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1996 में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा पास कर  IAS के पद पर नियुक्त हुए. अहम बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति बाद में अपनी जॉब छोड़ कर अध्यापक बन गए.

Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media

Exit mobile version