Site icon APANABIHAR

Umran Malik: सब्जी बेचने वाले का बेटा कैसे बना ‘रफ्तार का सौदागर’, जाने स्टार बनने तक का सफर

mlik

भारतीय टीम में इस समय कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने गरीबी रेखा को छोर कर अपने मेहनत के दम पर सफलता पाई है. उन्हीं में से एक खिलाड़ी है जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक. जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है.

Image credit : Social media

जैसा की आप उमरान मलिक को इस समय देख ही रहें होंगे की वो टीम इंडिया के लिए कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहें है. वो हर मैच में विकेट ले रहें है और भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो रहें है. खास बात यह है उमरान मलिक सर्वाधिक गति से गेंद फेंकने वालों की लिस्ट में टॉप पर आते है.

Image credit : Social media

अप आप यह भी जान ले की भारत का यह गेंदबाज साल 2022 के आईपीएल में बहुत ही घातक गेंदबाजी की थी. और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को भयभीत किया भी किया. बता दे की आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन के कारण ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल हुए.

Image credit : Social media

पिछले दिन हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया. वैसे तो भारत के इस गेंदबाज को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था. लेकिन 17 साल की उम्र तक उमरान मलिक क्रिकेट की उतनी समझ नही थी. इस उम्र में वो टेनिस गेंद से ही क्रिकेट खेला करते थे.

Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media
Image credit : Social media

Exit mobile version