Site icon APANABIHAR

शरद यादव का वो किस्सा जिसने बनाया समाजवाद का पुरोधा, जानें शरद यादव के बारे में सब कुछ

dfgh

आज एक ऐसा इंसान इस दुनिया को छोर कर चला गया जिसकी कमी कोई भी इंसान पूर्ति नही कर सकती है. जैसे ही खबर आयी की शरद यादव का निधन हो गया है मानो इस दुनिया से समाजवाद ही खत्म हो गया हो. आपको बता दे की शरद यादव ने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार की शाम अपने जीवन की आखिरी सांस ली

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

अब आप यह भी जान ले की शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होशांगाबाद में जुलाई, 1947 में हुआ था. और उन्होंने जबलपुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और यही से अपने राजनीति करियर की सुरुआत की खास बात यह है की शरद यादव 1974 में ही लोकसभा सांसद बन गए थे. जो की उनके लिए एक बहुत बड़ी सफलता थी.

Also read: पटना से चलेगी 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व टाइमिंग

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट
Exit mobile version