Site icon APANABIHAR

गरीब रथ ट्रेन : रेलवे इन ट्रेनों में बंद करेगा RAC टिकट, जानें कब से मिलने लगेगी सुविधा

yjuyj

दोस्तों भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और इसके बदौलत रोज देश के लाखों लोगों का सफर आसान होता है | आपको बता डे की रेलवे विभाग ने ट्रेन में सफ़र करने वाले लोगों के लिए एक शानदार पहल की जिससे लोगों को काफी फायदा मिलनेवाली है |

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

दरअसल रेलवे ने यह एलान किया है की गरीब रथ जैसे ट्रेनों में अब रिजर्वेशन फुल हो जाने पर आरएसी का टिकट नहीं दिया जाएगा | दोस्तों गरीब रथ बहुत लोकप्रिय ट्रेन है | और यह ट्रेन में खाली सीट मिलना काफी मुश्किल होता है | दोस्तों सीधा समझिये अगर कोई सीट खाली रही तो उसे अब सीधा कन्फर्म कर दिया जाएगा |

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

पहले ऐसा होता था की आरएसी वाले सीट पर दो-दो लोग की बैठने की रेलवे की और से वयवस्था दी जाती थी | जब सीट कन्फर्म नहीं हो पाती थी तब ऐसा किया जाता था | लेकिन ऐसे में यात्रिओ को परेशानी का भी सामना करना पड़ता था | इसीलिए रेलवे ने अब इस नियम को हटाने का फैसला लिया है |

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

इस दिन से लागू होगी यह वयवस्था :

दोस्तों इस वयवस्था से यात्री बहुत परेशान से और रेलवे विभाग से इसकी सिकायत भी करते थे की जल्द से जल्द निस सिस्टम को रेलवे हटा दे लेकिन अब जाकर रेलवे बोर्ड इस मुद्दे को संज्ञान में लिया है और कहा है की अभी भारत में 50 से अधिक गरीब रथ ट्रेनें चल रही है | और ये सभी ट्रेनें में 23 मार्च 2023 से यह नियम लागू किया जाएगा |

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Exit mobile version