Site icon APANABIHAR

बिहार को नए साल का तोहफा फारबिसगंज से 122 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दस मिनट में नरपतगंज पहुंची ट्रायल इंजन

jyjuky

बिहार को मिला नया साल में नया तोफ्फा अब नरपतगंज से फारविसगंज के बिच सोमवार से चलेगी ट्रेन 122 किलोमीटर प्रतिघंटा से सफल हुआ ट्रायल ट्रायल के दौरान वहां पर सहायक अभियंता आर के मिश्रा पीडब्ल्यूआई सीबी राय, आईडब्ल्यू अमितेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

वहीँ स्पीड ट्रायल को लेकर लोकल लोग भी बहुत उत्साहित थे और काफी संख्या में वहां पर मौजूद भी थे जहाँ पहले राउंड में ही यह ट्रायल सफल हो गया और ट्रेन मात्र 10 मिनट में नरपतगंज से चलकर फारबिसगंज के बिच पंहुच गई | जिसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारी ने इस बात की पुष्टि किया |

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

दोस्तों आपको बता डे की यह ट्रायल दो राउंड में किया गया जहाँ दुसरे राउंड में जाकर अधिकारी ने बताया की यह ट्रायल सफल हुआ आपको बता डे की पहला राउंड में नरपतगंज से करीब 2:33 में इंजन खुली तब उसकी स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी वहीँ 2:47 मिनट पर नरपतगंज स्टेशन पहुंची।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल
Exit mobile version