Site icon APANABIHAR

Sahara India : सहारा इंडिया का एलान जिसका मेचुरिटी हो गया है पूरा इस तरह ले सकते है पैसा?

ytukyujk

अगर आपका भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है चाहे आपके किसी दोस्त रिश्तेदार का सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है | आपको बता दे की सहारा इंडिया एक ऐसी कम्पनी है जिस पर लोगों ने शुरुआत में भरोसा जताया था |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

लेकिन लोगों का आरोप है की सहारा इंडिया समय पूरा होने के बाबजूद भी लोगों का पैसा वापस नहीं कर रही है | इसके कारण लोग सडक पर भी उतरे आन्दोलन भी किये इतना ही नहीं दोस्तों यह मामला अदालत तक भी गया | उसके बाद सुब्रत रॉय को अरेस्ट करने की अदालत के द्वारा आदेश भी दिया गया | अब उसके बाद लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है |

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की सहारा इंडिया के ग्राहकों के लिए झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह संख्या सहारा इंडिया सहित किसी अन्य गैर बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) और सहकारी समिति के लिए भी है। इसका सीधा मतलब यह हुआ की आपका पैसा भी इस स्कीम में फंसा है तो आप जारी किये गए नंबर पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है |

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

इस हेल्पलाइन नंबर से होगा समस्या का सामाधान :

आपको बता दे की यह हेल्पलाइन नंबर झारखण्ड के वित् विभाग के द्वारा जारी किया गया है | बता दे की वह नंबर है 112 इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या बताये उसके बाद वित् विभाग आपके कहें अनुसार जांच करेगा आपका कागज देखेगा | फिर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा |

Exit mobile version