Site icon APANABIHAR

पटना-डीडीयू मेमू के समय बदलाव पर रेल यात्री कल्याण समिति हुए काफी खुश

yjutujr

एक काफी मशहूर ट्रेन जिसका नाम पटना-डीडीयू मेमू है जो उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बिहार के राजधानी पटना जंक्शन के बिच में चलता है | उसकी गाडी संख्या 13209 है |आपको बता दे की 13210 डाउन डीडीयू-पटना मेमू ट्रेन के समय बदलाव होने पर रेलयात्री कल्याण समिति काफी खुश नज़र आये है | उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए राजधानी पटना के दानापुर मंडल रेल के प्रबंधक को भी बधाई दिए है |

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

आपको बता दे की यह ट्रेन सबसे अधीन उन यात्रिओ के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है जो यात्री रोज सफ़र करते है उन यात्रिओ के लिए ये ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण है | इस ट्रेन के समय में बदलाव होने पर यात्री कल्याण समिति ने आभार जताया है साथ ही साथ इस फासले को उन्होंने स्वागत योग्य बताया है |

Also read: बिहार में आज इन जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

और आखिरकार दिसम्बर महीने के १४ तारीख बुधवार से इस मेमू ट्रेन के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है और बहुत ही ख़ुशी की बात यह है की इसे पिछले दिनों प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है जिससे यात्री में काफी ख़ुशी का माहोल है | और सभी लोग के चेहरे पर मुस्कान नज़र बा रही है |

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

और इसकी सुचना १२ दिसम्बर स्प्म्वार को ही जारी कर दिया गया था | जिसके बाद से उसके अनुसार आपको बता दे की गाडी संख्या 13209 अप मेमू ट्रेन अब सुबह 08:40 के बजाय 07:20 में पटना जंक्शन से खुलेगी । वहीं आरा, डुमरांव तथा बक्सर में इसका पहुंचने का समय क्रमशः 08:40, 09:57 और 10:40 बजे है । बक्सर से यह ट्रेन 10:45 में रवाना होकर दोपहर 02:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । जहां से 13210 डाउन मेमू बनकर दोपहर 02:35 में पटना की तरफ प्रस्थान करेगी ।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

Exit mobile version