Site icon APANABIHAR

Samastipur News: बस यात्री भाड़ा में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

blank 24 29 2

samastipur – डीजल व पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के बाद बस मालिकों ने भी यात्री भाड़ा में भी बढ़ोतरी कर दी है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इससे यात्रियों को एक मार्च से यात्रा करने लिये अपनी जेब को अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

शुक्रवार को मोहनपुर स्थित जिला कार्यालय में मोटर व्यवसायी संघ की बैठक में यात्री भाड़े में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गयी।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद सभी सामान के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण किराया भाड़ा में वृद्धि करना मजबूरी हो गयी थी।

बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी डीजल के दाम में लगातार वृद्धि पर चिंता जताते हुए यात्री भाड़े में वृद्धि की जरूरत पर जोर दिया।

बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार के बाद सदस्यों ने वाहनों के परिचालन में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए 15 से 20 प्रतिशत तक यात्री भाड़े को बढ़ाने का निर्णय लिया।

संगठन के सचिव संजीव कुमार सुमन ने बताया कि अगर सरकार डीजल के मूल्यों में कमी लाएगी अथवा इसे वापस लेगी तो यात्री भाड़े में भी तत्काल कमी कर दी जाएगी।

डीजल की कीमत बढ़ने से काफी नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version